Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत 9 लोगों को समन, 15 मार्च को होगी पेशी !

kenhaiya-kumar-pti_ www.etvtimes.com

नई दिल्ली [विनीत त्रिपाठी]। दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 9 फरवरी, 2016 को देश विरोधी नारेबाजी के सिलसिले में छात्र नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने देशद्रोह के मामले को लेकर अगले महीने की 15 मार्च को तलब किया है। बता दें कि कन्हैया कुमार समेत सभी 10 आरोपितों पर आइपीसी की धारा 124A, 323, 465, 471, 143, 149, 147, 120B के तहत चार्जशीट दायर किया गया है।

मंगलवार को कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के जज डॉ. पंकज शर्मा ने कहा कि पिछले साल 27 फरवरी को दिल्ली पुलिस के गृह विभाग ने चार्यशीट दायर करने की इजाजत दे दी थी। चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए सभी आरोपियों को 15 मार्च 2021 को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि 9 फरवरी, 2016 को संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु की बरसी पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जेएनयू कैंपस में देशद्रोही नारे लगे थे। इस दौरान के कई वीडियो भी सामने आए थे।

ये हैैं आरोपित

कन्हैया कुमार

उमर खालिद

अनिर्बान भट्टाचार्य

अकीब हुसैन

मुजीब हुसैन गट्टू

मुनीब हुसैन गट्टू

उमर गुल रईस

रसूल बशारत

अली खालिद

बशीर भट्ट

यह भी जानें

9 फरवरी, 2016 में दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी परिसर में देश विरोधी नारे लगे थे। जेएनयू कैंपस में इस नारेबाजी के कई वीडियो सामने आए थे। देशद्रोह के इस मामले में जेएनयू के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भी आरोपी बनाया गया था। मामला सामने आने के बाद तत्कालीन पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने 11 फरवरी को दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में कई छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Exit mobile version