Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दिल्ली के अस्पताल में हुई ऑक्सीजन की कमी, 8 की मौत

Delhi: The capital of the country has created an earthquake by the Corona epidemic. At the same time, the lack of oxygen in the capital is creating a new problem for the government. Let me tell you that recently eight people died due to lack of oxygen at Batra Hospital in Delhi. Giving information about this, a hospital official said that the HOD of Gastroenterology Department of Batra Hospital, Delhi was also involved in these 8 deaths due to lack of oxygen. The number of corona patients in Delhi is steadily increasing. Let me tell you that due to the rising level, 97 thousand new cases of corona were reported in the capital in the past day.

दिल्ली : देश की राजधानी ने कोरोना महामारी ने अपना तांडव मचा रखा है । वहीं राजधानी में हो रही ऑक्सीजन की कमी सरकार के लिए एक नई परेशानी खड़ी कर रही है । आपको बता दें, कि हाल ही में दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत हो गई।अस्पताल के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 8 मौतो में दिल्ली के बत्रा अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के एचओडी भी शामिल है । दिल्ली में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । आपको बता दे, कि बढ़ते स्तर के चलते राजधानी में बीते दिन में कोरोना के 97 हजार नए मामले सामने आए थे ।

Exit mobile version