प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7749 नए मामले,109 की मौत
देहरादून – प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है । वहीं कोरोना के आंकड़े का राज्य में यूं लगातार बढ़ना प्रशासन सहित आमजन के लिए भी एक चिंता का विषय बन गया है । आपको बता दें, कि बीतेल 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 7749 नए मामले सामने आए है , जबकि 109 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज हुई है । स्वास्थय विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में 7005 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौटें है । इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 264683 हो गई है। बता दें, कि राजधानी देहरादून में आज भी सबसे अधिक 2352 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें, कि और दिनो के मूकाबले ये आंकड़ा कम है लेकिन प्रदेश के अन्य जिलो को देखते हुए देहरादून कोरोना संक्रमित मामले में पहले स्थान पर है ।
किस जिले में कितने संक्रमित —
हरिद्वार – 913
नैनीताल – 886
ऊधमसिंह नगर -924
पौड़ी – 427
टिहरी -385
रुद्रप्रयाग -232
पिथौरागढ़ -173
उत्तरकाशी – 592
अल्मोड़ा – 305
चमोली – 203
बागेश्वर -157
चंपावत – 200