देहरादून। दून में जमीन की नकली मालकिन खड़ी कर 70 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर को दीपक कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी किताबघर मसूरी ने पुलिस को सूचना। उसमें उसने बताया कि उसके द्वारा मसूरी रोड स्थित एक भूखंड का सौदा रवि शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी ब्राह्मण वाला देहरादून, यशवीर सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी चुक्खूवाला तथा हितेश अरोड़ा व सतवीर सिंह पुत्र अज्ञात के साथ किया। उक्त भूमि के संबंध में पेमेंट 70 लाख आरोपितों को कर रजिस्ट्री प्राप्त कर ली थी। 21 दिसम्बर को जब दीपक भूमि का दाखिल खारिज कराने के लिए उप निबंधक कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि जिस प्रेमो देवी की भूमि उसने खरीदी थी। उसकी मृत्यु तीन जुलाई 2017 को हो चुकी है। शहर कोतवाली पुलिस ने हितेश अरोड़ा निवासी बंजारावाला, नसीमा ग्राम बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर (यूपी), सोनिया निवासी ग्राम जोड़ा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। जिनको वास्ते न्यायिक रिमांड माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।