नमकीन खाने से 6 साल की बच्ची की मौत

केरल के तिरुवनंतपुरम में छह वर्षीय बच्ची की श्वासनली में खाते समय नमकीन फंस जाने से मौत हो गई। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कॉटनहिल के सरकारी निम्न प्राथमिक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली निवेदिता रविवार शाम को घर पर नमकीन खा रही थी तभी यह हादसा हो गया।
उसके पिता राजेश ऑटो चलाते हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उसके माता-पिता के मुताबिक, नमकीन खाने के बाद उसे बेचैनी होने लगी, जिसके बाद उसे नजदीकी निजी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया।’
उन्होंने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टरों ने सोमवार को बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया और पाया कि उसकी श्वासनली में नमकीन का कुछ टुकड़ा फंसा हुआ है। इससे एक दिन पहले कासरगोड जिले में डेढ़ साल के बच्चे की श्वासनली में वर्मपंखी फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।