Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

बिजनौर। जिला बिजनौर में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। पहला हादसा बिजनौर के भागूवाला के पास हुआ जहां दो भाई गुलफाम और सरफराज दोनों अपने होटल से घर जा रहे थे कि रास्ते में भागूवाले के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई।
वही दूसरी घटना स्योहारा सहसपुर के बीच बगवाड़ा नहर से पहले वैगनआर गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गोलू पुत्र सुधीर 15 वर्ष गुंजन पुत्री सुधीर 17 वर्ष सोनल पुत्री सुखपाल 22 वर्ष गांव बागवाला थाना स्योहारा क्षेत्र के रहने वाले गंभीर रूप से चोटिल हो गए यह तीनों को अस्पताल भिजवाया गया लेकिन तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों एक शादी समारोह से अपने गांव लौट रहे थे तीनों की मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। तीसरा मामला धामपुर थाना क्षेत्र का है जहां डॉक्टर ब्रह्मपाल सिंह गांव पीपलसाना निवासी धामपुर की कालागढ़ रोड पर दुकान है दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह नगीना रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे ब्रह्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।

Exit mobile version