देश में 81 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गई है। इसके साथ ही अब इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं। इस अधि में महामारी से 1576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,86,713 हो गई है। मौत के नए मामले 63 दिन में सबसे कम हैं।