Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 58419 नए मामले , 1576 की मौत

After 81 days, less than 60,000 new cases of corona virus infection were registered in the country, taking the total number of infection cases to 2,98,81,965. With this, now the number of patients undergoing treatment has come down to 7,29,243. According to the data released by the Union Health Ministry on Sunday, 58,419 new cases of infection have been reported in a day. In this period, the death toll has increased to 3,86,713 due to the loss of 1576 more lives due to the epidemic. New cases of death are the lowest in 63 days.

देश में 81 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गई है। इसके साथ ही अब इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं। इस अधि में महामारी से 1576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,86,713 हो गई है। मौत के नए मामले 63 दिन में सबसे कम हैं।

 

 

 

Exit mobile version