Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

58,, पव्वे अवैध पव्वे देशी शराब जाफरान में 1 एक स्कूटी के साथ तस्कर गिरफ्तार



*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में *चौकी लक्खीबाग* पुलिस टीम द्वारा दि0 3/8/23 को दौराने सांयकालीन चैकिंग में स्कूटी में देशी शराब के पव्वों का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद हुयी।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 60/72 Ex ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*अभियुक्त का नाम पता*
सचिन थापा पुत्र कालू थापा निवासी 68 रीठा मंडी कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष

*बरामदगी*
58 पव्वे देशी शराब जाफरान
01 स्कूटी एक्टिवा

*पुलिस टीम*
01-का0 गौरव
02-का0 राजेश

Exit mobile version