Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ब्रिटेन भेजी जाने वाली 50 लाख कोविशील्ड , अब भारत में होगी इस्तेमाल – केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

In view of the increasing demand for Corona vaccine in the country and low availability of vaccine, the Central Government has taken a major decision. 5 million doses of Kovishield shipped to Britain will now be used in India. The central government will give these doses to 21 states and union territories of the country. These vaccines were first sent to Britain by the Serum Institute. These doses of the vaccine will vaccinate people aged 18–44. Let us know that on 23 March, the Serum Institute wrote a letter to the Ministry of Health and sought approval to supply 50 million doses of Kovishield to Britain. The Serum Institute cited an agreement with AstraZeneca in this regard and assured India that this supply would not affect its anti-corona virus vaccination program. The ministry then asked the states to get in touch with the company and expedite vaccine procurement. Some states have been allocated three and a half lakh doses. At the same time, some states have received one lakh each and some states have received 50,000-50,000 doses. These vaccines are labeled Kovid-19 vaccine AstraZeneca rather than Kovishield. Let us know that more than four lakh cases have been coming up daily in India since few days and the number of daily dead has broken the record.

देश में कोरोना वैक्सीन की बढ़ती मांग और वैक्सीन की कम उपलब्धता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। ब्रिटेन को भेजे जाने वाली कोविशील्ड की 50 लाख खुराकें अब भारत में इस्तेमाल की जाएंगी। केंद्र सरकार इन खुराकों को देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देगी।

ये वैक्सीन पहले सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से ब्रिटेन भेजी जा रही थीं। वैक्सीन की इन डोज से 18-44 उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। बता दें कि 23 मार्च को सीरम इंस्टीट्यूट ने स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखा था और कोविशील्ड की 50 लाख डोज की आपूर्ति ब्रिटेन को करने की मंजूरी मांगी थी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने इस संबंध में एस्ट्राजेनेका के साथ किए एक समझौते का हवाला दिया था और भारत को भरोसा दिया था कि इस आपूर्ति से उसका कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। इसके बाद मंत्रालय ने राज्यों से कंपनी से संपर्क साधने और वैक्सीन खरीद में तेजी लाने को कहा।

कुछ राज्यों को साढ़े तीन लाख खुराकें आवंटित की गई हैं। वहीं कुछ राज्यों को एक-एक लाख और कुछ राज्यों को 50,000-50,000 खुराकें मिली हैं। इन टीकों पर कोविशील्ड नहीं बल्कि कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका का लेबल लगाया गया है। बता दें कि भारत में कुछ दिनों से चार लाख से ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं और दैनिक मृतकों की संख्या ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है।

 

 

Exit mobile version