Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारत में कोरोना से अब तक हुई करीब 50 लाख मौतें – अमेरिकी रिपोर्ट में दावा

The corona pandemic has seriously affected India. India ranks second in the world in terms of corona infection and third in terms of deaths of infected people. America ranks first in cases of infection and death from corona worldwide. According to the Worldometer, the total number of corona infected in India is more than three crore 12 lakhs, while more than four lakh 18 thousand people have died due to infection so far. Meanwhile, a surprising thing has come to the fore in an American study. A new study has claimed that 34 to 49 lakh people have died due to corona in India. This number is more than 10 times the figures of the Government of India. Arvind Subramanian, who was the Chief Economic Advisor to Prime Minister Narendra Modi for four years, is also among those who prepared the report. The report, released on Tuesday by the Center for Global Development, a Washington-based study institute, draws on government data, international estimates, serological reports and household surveys. Arvind Subramanian, Abhishek Anand and Justin Sandfer have claimed that the actual number of dead is not a few thousand or lakhs but tens of lakhs. It is worth noting that doubts have been raised on the figures released by the Government of India in the past. The US study said that around 5 million (4.9 million) people died of COVID-19 in India between January 2020 and June 2021, making it the country's biggest human tragedy since partition and independence . At the same time, the delta variant of the corona virus is causing a new wave of concern across the world. The Center for Global Development has prepared three outlines of estimates of deaths in India in the report. All these point to the official death toll in India being four lakh to 10 times higher.

भारत को कोरोना महामारी ने गंभीर रूप से प्रभावित किया है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और संक्रमितों की मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण और मौत के मामलों में अमेरिका पहले स्थान पर है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तीन करोड़ 12 लाख से ज्यादा है जबकि संक्रमण से अब तक चार लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी बीच एक अमेरिकी अध्ययन में चौंकाने वाली बात सामने आई है। एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना से 34 से 49 लाख लोगों की मौत हुई है। यह संख्या भारत सरकार के आंकड़ों से 10 गुना से भी ज्यादा है। रिपोर्ट को तैयार करने वालों में चार साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यन भी शामिल हैं।

वाशिंगटन के अध्ययन संस्थान सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों, अंतरराष्ट्रीय अनुमानों, सेरोलॉजिकल रिपोर्टों और घरों में हुए सर्वे को आधार बनाया गया है। अरविंद सुब्रमण्यन, अभिषेक आनंद और जस्टिन सैंडफर ने दावा किया है कि मृतकों की वास्तविक संख्या कुछ हजार या लाख नहीं दसियों लाख है। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर पहले भी संशय जताया गया है।

अमेरिकी अध्ययन में कहा गया है कि भारत में जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच कोविड-19 से लगभग 50 लाख (4.9 मिलियन) लोगों की मृत्यु हुई है, जिससे यह विभाजन और स्वतंत्रता के बाद से देश की सबसे बड़ी मानव त्रासदी बन गई है। वहीं कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट दुनिया भर में चिंता की एक नई लहर पैदा कर रहा है।सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने रिपोर्ट में भारत में मौतों के अनुमानों की तीन रूपरेखा तैयार की है। ये सभी भारत में मौत के आधिकारिक आंकड़े चार लाख से 10 गुना ज्यादा होने की ओर इशारा करते हैं।

 

 

Exit mobile version