46 Students Return Home Safely : रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई जारी है और युद्ध के आठवें दिन बृहस्पतिवार तक उत्तराखंड के 46 छात्र भारत सुरक्षित वापस लौट चुके हैं. वहीं सरकार का दावा है कि वहां पर राज्य के 282 छात्र थे और इसमें से 46 छात्रों को देश में वापस लगा गया है. वहीं सरकार को उम्मीद है कि जल्द ही सभी छात्र वापस लौट आएंगे.
46 Students Return Home Safely : स्वागत में कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर भी वहा मौजूद
आपको बता दें कि यूक्रेन से लौटे बच्चों के स्वागत में कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर भी वहा मौजूद थी। सविता कपूर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि बहुत ही हर्ष की बात है, हमारे बच्चे यूक्रेन से सुरक्षित अपने वतन अपने शहर लौट आए। जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड सरकार को तहे दिल से धन्यवाद दीया । उसके बाद सविता कपूर ने बताया हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय सरकार की कोशिश से हमारे सभी बच्चे सुरक्षित वापस आए और जो भी बच्चे अभी यूक्रेन में है, वह भी जल्द से जल्द वतन लौट आएंगे ।
46 Students Return Home Safely : दिल्ली और मुंबई में भी समन्वय केंद्र स्थापित किए गए
उत्तराखंड के लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई में भी समन्वय केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन जगहों पर आने वालों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उन्हें दिल्ली से उनके घर तक लाने के लिए राज्य की तरफ से व्यवस्था की गई है. इसके सात ही राज्य सरकार ने समन्वय के लिए सचिव विनोद कुमार सुमन को नोडल अधिकारी के रूप में दिल्ली भेजा है.