Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में 24 घंटें में कोरोना के 4496 नए मरीज,188 लोगो की मौत

Dehradun - The number of corona infected patients is increasing rapidly in the state. According to the latest information received by the Health Department, 4496 new cases of corona have been reported in the state in the last 24 hours. While 188 people have been reported dead. The relief was that 5034 corona patients were discharged after recovery. With this, the total number of infected people in the state has reached 287286. While active cases have reached 78802. The thing to note is that most of the corona patients are still coming out in the capital Dehradun. In the last one day, 1248 corona patients have appeared in Dehradun. Although this figure is decreasing earlier. How many patients were found in which district Dehradun - 1248 Haridwar - 572 Udham Singh Nagar - 393 Nainital - 117 Tehri - 498 Pauri-391 Rudraprayag - 356 Almora - 65 Uttarkashi-351 Pithoragarh - 100 Chamoli-211 Champawat-41 Bageshwar District - 153

देहरादून – प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है । स्वास्थय विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 4496 नए मामले सामने आए है । जबकि 188 लोगो की मौत दर्ज हुई है । राहत भरी बात यह रही कि 5034 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया । इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 287286 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 78802 पहुंच गए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि राजधानी देहरादून में अब भी सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे है । बीते एक दिन में देहरादून में 1248 कोरोना मरीज सामने आए है । हालांकि ये आंकड़ा पहले के मूकाबले कम हो रहा है ।

किस जिले में मिले कितने मरीज

देहरादून – 1248

हरिद्वार – 572

ऊधमसिंह नगर – 393

नैनीताल – 117

टिहरी – 498

पौड़ी -391

रुदप्रयाग – 356

अल्मोड़ा – 65

उत्तरकाशी -351

पिथौरागढ़ – 100

चमोली -211

चंपावत -41

बागेश्वर जिले -153

 

Exit mobile version