प्रदेश में 24 घंटें में कोरोना के 4496 नए मरीज,188 लोगो की मौत
देहरादून – प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है । स्वास्थय विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 4496 नए मामले सामने आए है । जबकि 188 लोगो की मौत दर्ज हुई है । राहत भरी बात यह रही कि 5034 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया । इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 287286 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 78802 पहुंच गए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि राजधानी देहरादून में अब भी सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे है । बीते एक दिन में देहरादून में 1248 कोरोना मरीज सामने आए है । हालांकि ये आंकड़ा पहले के मूकाबले कम हो रहा है ।
किस जिले में मिले कितने मरीज
देहरादून – 1248
हरिद्वार – 572
ऊधमसिंह नगर – 393
नैनीताल – 117
टिहरी – 498
पौड़ी -391
रुदप्रयाग – 356
अल्मोड़ा – 65
उत्तरकाशी -351
पिथौरागढ़ – 100
चमोली -211
चंपावत -41
बागेश्वर जिले -153