Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीते 24 घंटो में प्रदेश में मिले कोरोना के 42 नए मामले , 1 की मौत

Dehradun: The speed of corona infection is slowing down in Uttarakhand. Which is a relief news. Let us inform that in the last 24 hours 42 new cases of corona have been reported in the state. While the death of one corona infected has been registered. Along with this, 112 corona infected have also returned home after recovering. According to the information given by the Health Department, the total number of active cases in the state is 1094. So far 341179 infected patients have been reported in the state. Out of which 326763 patients have returned home after recovering. In the state, 7339 people have also lost their lives due to corona. Today two in Bageshwar, one in Chamoli, five in Dehradun, five in Haridwar, 7 in Nainital, 4 in Rudraprayag, two in Tehri, 7 in Udham Singh Nagar and 9 in Uttarkashi. Not a single corona patient was found in Almora, Champawat, Pauri and Pithoragarh today.

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है । जो कि एक राहत भरी खबर है । बता दें, कि बीते 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना के 42 नए मामले सामने आएं है । जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज हुई है । इसके साथ ही 112 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर भी लौटे है । स्वास्थय विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस की कुल संख्या 1094 हैं ।.

प्रदेश में अब तक 341179 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 326763 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से 7339 लोगों की जान भी जा चुकी है। बागेश्वर में आज दो, चमोली में एक, देहरादून में पांच, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में 7, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में दो, उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 9 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। अल्मोडा़, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला।

 

Exit mobile version