देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है । जो कि एक राहत भरी खबर है । बता दें, कि बीते 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना के 42 नए मामले सामने आएं है । जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज हुई है । इसके साथ ही 112 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर भी लौटे है । स्वास्थय विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक्टिव केस की कुल संख्या 1094 हैं ।.
प्रदेश में अब तक 341179 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 326763 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से 7339 लोगों की जान भी जा चुकी है। बागेश्वर में आज दो, चमोली में एक, देहरादून में पांच, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में 7, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में दो, उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 9 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। अल्मोडा़, चंपावत, पौड़ी और पिथौरागढ़ में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला।