Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीते 24 घंटो में सामने आए कोरोना के 41 हजार मामले, 518 की हुई मौत

The havoc of Corona epidemic in the country is not taking the name of ending completely. Despite massive vaccination campaigns and strict restrictions, a large number of people are falling prey to this deadly disease every day and losing their lives. After 41 thousand 157 more people were found infected with the corona virus in the last 24 hours in India, the total number of people infected with the infection in the country so far has increased to three crore 11 lakh 6 thousand 65 while 518 more people died. Due to the loss, the death toll has increased to 4 lakh 13 thousand 609. What do the figures of the Union Health Ministry say? According to the updated data of the Union Health Ministry till 8 am on Sunday (July 18), the number of patients under treatment has come down to 4 lakh 22 thousand 660, which is 1.36 percent of the total cases of infection. The national rate of people recovering from Kovid-19 is 97.31 percent.

देश में कोरोना महामारी का कहर पूरी तरह से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान व कड़ी पाबंदियों के बावजूद रोजाना बड़ी संख्या में लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और जान गंवा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 41 हजार 157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 6 हजार 65 हो गई है जबकि 518 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 13 हजार 609 हो गई है।

क्या कहते हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार (18 जुलाई) की सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4 लाख 22 हजार 660 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत है।

Exit mobile version