देश में कोरोना महामारी का कहर पूरी तरह से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान व कड़ी पाबंदियों के बावजूद रोजाना बड़ी संख्या में लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और जान गंवा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 41 हजार 157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 6 हजार 65 हो गई है जबकि 518 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 13 हजार 609 हो गई है।
क्या कहते हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार (18 जुलाई) की सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4 लाख 22 हजार 660 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत है।