Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

CNG में तब्दील होंगी 400 रोडवेज बसें, ये होगा लाभ !

400 roadways buses will be converted into CNG, this will be a benefit

देहरादून: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जहां आम जनता परेशान नजर आ रही है। वहीं, डीजल के बढ़ते दामों से उत्तराखंड परिवहन निगम भी चिंतित नजर आ रहा है। लेकिन, परिवहन निगम ने इस चिंता को दूर करने के लिए अब अपने बसों को सीएनजी में तब्दील करने का निर्णय लिया है।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि परिवहन निगम की वर्तमान समय में करीब 12 बसें सीएनजी से संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब 400 बसों को सीएनजी में तब्दील करने की तैयारी चल रही है। देहरादून और हरिद्वार में परिवहन निगम दो सीएनजी पंप जल्दी लगाने जा रहे है। दोनों ही पेट्रोल पंप जो अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।

दीपक जैन का कहना है कि यदि तुलनात्मक रूप से देखें तो डीजल के आधे दामों पर सीएनजी मिल रही है, जिससंे निगम को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अगर कोई बस दिल्ली जा रही है तो 8000 रुपये का डीजल खर्च होता है। लेकिन, सीएनजी से यही खर्चा ₹4000 तक आता है।

Exit mobile version