देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39796 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 723 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के एक दिन में 39,796 नए मामले सामने आने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,05,85,229 हो गई है जबकि 723 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,02,728 पर पहुंच गई है।
लगातार घट रहे सक्रिय मामले
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधानी मरीजों की संख्या और घटकर 4,82,071 हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.58 प्रतिशत है जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,279 घटी है।