Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीते 24 घंटो में देश में मिले कोरोना के 39796 नए मामले, इतने मरीजो की मौत दर्ज

The pace of the second wave of corona virus in the country is slowing down. In the last 24 hours, 39796 new cases of corona virus were reported in the country and during this time 723 patients died in front of this dangerous virus. The Union Health Ministry gave this information. According to the latest data released by the ministry, after the arrival of 39,796 new cases of Kovid-19 in a day in the country, the total number of people affected by this disease has increased to 3,05,85,229 while 723 more patients died. After this, the death toll has risen to 4,02,728. Continuously decreasing active cases According to the latest data, the number of patients receiving treatment in the country has further reduced to 4,82,071 and it is 1.58 percent of the total infection while the national recovery rate from Kovid has improved to 97.11 percent. The ministry said that the number of cases under treatment has come down by 3,279 in a period of 24 hours.

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39796 नए मामले सामने आए और इसी दौरान 723 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के एक दिन में 39,796 नए मामले सामने आने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,05,85,229 हो गई है जबकि 723 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,02,728 पर पहुंच गई है।

लगातार घट रहे सक्रिय मामले

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधानी मरीजों की संख्या और घटकर 4,82,071 हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.58 प्रतिशत है जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,279 घटी है।

 

Exit mobile version