देहरादून – प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि को 18 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दिया है । स्वास्थय विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 3700 नए मामले सामने आए है । जबकि 136 लोगो की मौत दर्ज हुई है । दूसरी ओर 3647 कोरोना को मात देकर घर लौट गए है । इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 78608 पहुच गई हैं। उत्तराखंड में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकडा़ 291005 है। वही अभी तक कुल 5034 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
किस जिलें में मिले कितने मरीज
अल्मोड़ा में 200
बागेश्वर – 46
चमोली -449
चंपावत -153
देहरादून – 752
हरिद्वार – 464
नैनीताल 106
पौड़ी गढ़वाल – 205
पिथौरागढ़ -180
रुद्रप्रयाग -226
टिहरी गढ़वाल – 299
उधम सिंह नगर – 410
उत्तरकाशी – 238