24 घंटे में 304 नए संक्रमित मिले, पांच मरीजों की मौत
देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। बीते 24 घंटे के भीतर 304 नए संक्रमित मिले और पांच मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। कुल संक्रमितों की संख्या 90920 हो गई है। इसमें 83506 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 12075 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, गुरुवार को देहरादून से ज्यादा नैनीताल जिले में संक्रमित मामले सामने आए हैं। नैनीताल में सबसे अधिक 108 संक्रमित मरीज मिले हैं। देहरादून में 99, ऊधमसिंह नगर में 25, हरिद्वार में 18, अल्मोड़ा में 12, उत्तरकाशी में नौ, पिथौरागढ़ में नौ, पौड़ी में सात, बागेश्वर में छह, चंपावत में छह, चमोली में तीन, टिहरी में एक और रुद्रप्रयाग जिले में एक संक्रमित मिला है।
प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में तीन, दून मेडिकल काॅलेज में एक, श्री महंत इन्दिरेश हाॅस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1509 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 539 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 83506 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
नए साल में होगी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है। नए साल में प्रदेश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। राज्य, जिला और ब्लाक स्तर पर की गई तैयारियों को परखने के लिए दो जनवरी से मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसमें वैक्सीन को स्टोर से ब्लाक स्तर पर कोल्ड चेन सेंटर तक पहुंचाने, हेल्थ वर्करों को टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने कोविड वैक्सीन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की मिशन निदेशक सोनिका को नोडल अधिकारी बनाया है। उनकी देखरेख में राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर पहले चरण के टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रभारी निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि जल्द प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध होते ही यूएनडीपी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। सबसे पहले हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी।
इसके बाद अन्य फ्रंट लाइन वर्कर और अन्य आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीका उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआत में 20 प्रतिशत आबादी के आधार पर 24.30 लाख वैक्सीन का आकलन किया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण शुरू करने से पहले तैयारियों को परखने के लिए दो जनवरी से मॉक ड्रिक किया जाएगा।
हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार
राज्य के 2319 सरकारी अस्पतालों और 2366 निजी अस्पतालों के 94668 हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार किया है। जिन्हें पहले चरण में कोरोना टीका लगाया जाएगा। जिला स्तर पर तैयार किए गए हेल्थ वर्करों के डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
वैक्सीन रखने के लिए 317 कोल्ड चेन प्वाइंट चिन्हित
कोरोना वैक्सीन को निश्चित तापमान पर सुरक्षित रखने के लिए 317 कोल्ड चेन प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। जिसमें देहरादून, ऊधमसिंह नगर और श्रीनगर में रीजनल स्टोर के अलावा 13 जिलों और 26 ब्लाकों में वैक्सीन स्टोर व 274 कोल्ड चेन सेंटर बनाए गए हैं।