Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी के गाजियाबाद में एक ही सोसायटी के 300 परिवार संक्रमित

Uttar Pradesh - Five patients living in home isolation on Tuesday afternoon at Amrapali Village Society in Indirapuram in Sahibabad, Uttar Pradesh's Ghaziabad district, became critical. To help patients, AOA President Deepak Kumar constantly sought help on social media. He also informed ADM Vinay Kumar via WhatsApp but no response was received till late evening. Deepak Kumar, RWA president of Amrapali Village, said that as of April 21, there were 120 infected in the society. Now 300 people have become corona infected in the society. Society president Deepak Kumar told that there are about 1000 flats in the society. Society is constantly growing in transition. The circumstances of infection in the society are worrisome. Since April 10, nine residents of the society, including a shopkeeper, have died. The condition of five of these people is critical. The patients' squads are upset since Tuesday afternoon. They need oxygen beds immediately. Deepak Kumar sought help on all WhatsApp groups from Twitter.

उत्तरप्रदेश – यूपी के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में मंगलवार दोपहर को होम आइसोलेशन में रह रहे पांच मरीजों की स्थिति गंभीर हो गई। मरीजों को मदद दिलाने के लिए एओए अध्यक्ष दीपक कुमार लगातार सोशल मीडिया पर मदद मांगते रहे। उन्होंने इसकी सूचना एडीएम विनय कुमार को भी व्हाटसएप के जरिए दी लेकिन देर शाम तक कोई रिस्पांस नहीं मिला। आम्रपाली विलेज के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल तक सोसायटी में 120 संक्रमित थे। अब सोसायटी में 300 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोसायटी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोसायटी में करीब 1000 फ्लैट हैं। सोसायटी में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। सोसायटी में संक्रमण के हालात चिंताजनक हैं। 10 अप्रैल से अब तक एक दुकानदार समेत सोसायटी के नौ निवासियों की मौत हो चुकी है। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर है। मंगलवार दोपहर से मरीजों के तीमारदार परेशान हैं। उन्हें तुरंत आक्सीजन बेड की जरूरत है। ट्वीटर से लेकर तमाम वाट्सएप ग्रुपों पर दीपक कुमार ने मदद मांगी।

Exit mobile version