उत्तरप्रदेश – यूपी के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में मंगलवार दोपहर को होम आइसोलेशन में रह रहे पांच मरीजों की स्थिति गंभीर हो गई। मरीजों को मदद दिलाने के लिए एओए अध्यक्ष दीपक कुमार लगातार सोशल मीडिया पर मदद मांगते रहे। उन्होंने इसकी सूचना एडीएम विनय कुमार को भी व्हाटसएप के जरिए दी लेकिन देर शाम तक कोई रिस्पांस नहीं मिला। आम्रपाली विलेज के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल तक सोसायटी में 120 संक्रमित थे। अब सोसायटी में 300 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोसायटी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोसायटी में करीब 1000 फ्लैट हैं। सोसायटी में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। सोसायटी में संक्रमण के हालात चिंताजनक हैं। 10 अप्रैल से अब तक एक दुकानदार समेत सोसायटी के नौ निवासियों की मौत हो चुकी है। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर है। मंगलवार दोपहर से मरीजों के तीमारदार परेशान हैं। उन्हें तुरंत आक्सीजन बेड की जरूरत है। ट्वीटर से लेकर तमाम वाट्सएप ग्रुपों पर दीपक कुमार ने मदद मांगी।