Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरप्रदेश में एक दिन में सामने आए कोरोना के 30 हजार मामले

In the last 24 hours, 30317 new cases of corona have been reported in UP and 38826 people have been discharged from the hospital and gone back home. At the same time, 303 people have died. State Principal Secretary Health Amit Mohan Prasad said that 2,66,326 samples were examined in the state yesterday. So far, 4,10,64,661 tests have been conducted in the state. At the same time, in today, vaccination of people above 18 years of age started in seven districts. State Chief Minister Yogi Adityanath reached Avantibai (Dufferin) Hospital in Golaganj, Lucknow to take stock of the vaccination campaign and interacted with the youth who got vaccinated here. In the first phase, vaccination is being done in Lucknow, Kanpur, Prayagraj, Varanasi, Gorakhpur, Bareilly and Meerut districts with more than 9 thousand active cases. For vaccinations, those who have registered on the Kovin portal or Arogya Setu App, the slot was opened from Friday evening. Immunization in-charge Dr Ajay Ghai said that the immunization of 45 crossed people will continue as before. The booths already built will continue to run. Separate booths have been set up for people between 18 and 44 years. Now the total number of booths has been around seven thousand.

उत्तरप्रदेश : यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30317 नए मामले सामने आए हैं और 38826 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस गए हैं। वहीं, 303 लोगों की मौत हुई है।प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल  2,66,326 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 4,10,64,661 टेस्ट किए जा चुके हैं।वहीं, यूपी में आज से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का सात जिलों में टीकाकरण शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीकाकरण अभियान का जायजा लेने के लिए लखनऊ के गोलागंज स्थित अवंतीबाई (डफरिन) हॉस्पिटल पहुंचे और यहां टीका लगवाने वाले युवाओं से बातचीत कर उनका हालचाल लिया।पहले चरण में 9 हजार से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करा लिया है, उनके लिए शुक्रवार शाम से स्लॉट ओपन कर दिया गया।टीकाकरण प्रभारी डॉ अजय घई ने बताया कि 45 पार वाले लोगों का टीकाकरण पहले की तरह चलता रहेगा। पहले से बनाए गए बूथ चलते रहेंगे। 18 से 44 साल वालों के लिए अलग बूथ बनाए गए हैं। अब कुल बूथों की संख्या करीब सात हजार हो गई है।

 

Exit mobile version