देहरादून। राज्य कार्मिक महकमे ने बुधवार को फिर एक तबादला सूची करते हुये अब वंदना पूर्व जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग का एमडी केएमवीएन का ट्रांसफर निरस्त कर दिया है। अब वो शासन में अपर सचिव काम ही देखेंगी ये उनकी पसंद रही या निजी कारण ये अभी साफ नहीं पाया, लेकिन 13 दिनां में उनका ये तीसरा तबादला जरूर है। इसके अलावा शासन ने आज कुल 3 आईएएस 2 पीसीएस अफसरों के तबादले किये है। आईएएस रामविलास यादव को अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग से हटाया दिया गया है। आईएएस वंदना सिंह को अपर सचिव ग्रामीण विकास का जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस रोहित मीणा नये प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार के साथ नैनीताल पंहुचेंगें। पीसीएस नवनीत पांडे बने मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा पीसीएस संजय कुमार बने संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।