देहरादून – प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार घट रहा है । आपको बता दें, कि बीते 24 घंटो में उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 296 मामले सामने आए है । जबकि 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है । राहत भरी बात ये रही कि बीते एक में 990 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौटे है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 3,37,175 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3,20,549 मरीज स्वस्थ हो चुके है । वहीं कोरोना से हो चुकी मौतो का आंकड़ा कुल 6,960 बताया जा रहा है ।
किस जिले में कितने मरीज
अल्मोड़ा 21
बागेश्वर 08
चमोली 10
चम्पावत 07
देहरादून 76
हरिद्वार 64
नैनीताल 21
पौड़ी 11
पिथौरागढ़ 07
रुद्रप्रयाग 09
टिहरी 01
उधमसिंह नगर 24
उत्तरकाशी 37