शनिवार को मिले 287 नए संक्रमित, मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में कोविड टीकाकरण की शुरुआत जल्द
देहरादून:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों और मरीजों की मौतों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत और 287 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है।
कुल संक्रमितों की संख्या 93398 हो गई है। इसमें 3215 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। शनिवार को 13203 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 287 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। पिछले एक सप्ताह के बाद संक्रमितों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा रही है।
नैनीताल जिले में सबसे अधिक 90 कोरोना मरीज मिले हैं। देहरादून में 65, हरिद्वार में 36, पौड़ी में 24, ऊधमसिंह नगर में 21, अल्मोड़ा में 15, टिहरी में नौ, पिथौरागढ़ में आठ, उत्तरकाशी में सात, चमोली में पांच, रुद्रप्रयाग में तीन, बागेश्वर में दो और चंपावत जिले में दो संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, कैलाश हास्पिटल में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, हिमालयन हास्पिटल में दो मरीज ने दमतोड़ा है। प्रदेश में 1568 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 243 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 87370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण की शुरुआत जल्द: मुख्यमंत्री
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण (वैक्सीनेशन) की जल्द शुरुआत होने की संभावना है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को वैक्सीनेशन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। 12 जनवरी को कोविड टीकाकरण का फिर ड्राई रन करने का फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ध्यान रखना है कि वैक्सीनेशन के बारे में किसी के मन में कोई भ्रांति न रहे। मुख्यमंत्री शनिवार को कोविड टीकाकरण की तैयारियों के लिए जिलाधिकारियों से वीडियो कांप्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे थे। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, महानिदेशक स्वास्थ्य अमिता उप्रेती सहित जिलों के सभी जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पूर्वाभ्यास की कामयाबी पर पीठ थपथपाई
मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण के अभी तक हुए पूर्वाभ्यास को सफल बताते हुए इसके लिए राज्य में अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जो कार्य लगन, धैर्य एवं विश्वास से किया जाता है, उसमें सफलता जरूर मिलती है। जिस तरह से इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और अधिकारियों द्वारा पूर्वाभ्यास कराये गये हैं, इसके परिणाम अच्छे होंगे।
किसी के मन में कोई भ्रांति न रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के अच्छे परिणाम मिलते हैं। टीकाकरण के लिए किसी के मन में भ्रांतियां न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए सामाजिक संगठनों, व्यापारी मंडलों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के साथ बैठकें आयोजित की जाएं। जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारी कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी दें। इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जाए।
12 से प्रदेश के सभी टीकाकरण स्थलों पर फिर होगा ड्राई रन
बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 12 जनवरी को प्रदेश के सभी टीकाकरण स्थलों में पूर्वाभ्यास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिले अपने सभी सेशन साइट्स में ड्राई रन आयोजित कराए जाने के लिए सभी तैयारियां कर लें। सेशन साइट्स में ड्यूटी चार्ट्स अवश्य लगाएं जाएं, ताकि टीकाकरण अभियान में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कार्यों और टाइमिंग की जानकारी रहे।
किसी भी तरह के रिएक्शन से निपटने को हों पूरे इंतजाम
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के रिएक्शन की स्थिति से निपटने के लिए सभी सेशन साइट्स पर पूरी तैयारी हो। ब्लॉक कंट्रोल रूम, डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, पीएचसी एवं सीएचसी इंचार्ज-डॉक्टर का नाम और कॉन्टेक्ट नंबर जरूर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टीकाकरण का डाटा ऑनलाइन या ऑफलाइन उसी दिन पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
जिलों में 140 अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के लिए 140 और एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली गई हैं। ये एंबुलेंस शीघ्र ही जिलों को भेजी जाएंगी। सभी सेशन साइट के आसपास 108 और अन्य एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जानी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहें।
18 से कम आयु का कोई सदस्य न आए
उन्होंने कहा कि यह ध्यान रहे कि टीकाकरण स्थल पर अकेले नहीं आ सकने वाले लोगों के साथ आने वाले परिवार के सदस्य की उम्र 18 वर्ष से कम न हो। टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने के लिए अखबार, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं समाज की बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठकें आयोजित करा कर इस टीकाकरण के प्रति जागरुकता पर जोर दिया।