डोईवाला मणिमाई मंदिर पर छोटा हाथी लोडिंग यूनियन द्वारा 26 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया..
डोईवाला मणिमाई मंदिर पर छोटा हाथी लोडिंग यूनियन द्वारा 26 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया..
ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला में प्रसिद्ध मणिमाई मंदिर पर आए दिन श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है।
बीते रोज छोटा हाथी लोडिंग यूनियन द्वारा हर साल की भांति इस साल भी 26वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
यूनियन अध्यक्ष कृष्ण मुरारी द्वारा बताया गया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को आध्यात्म की ओर अग्रसर करना है कहा कि हर साल यूनियन के तमाम सदस्यों के सहयोग से पूजा अर्चना एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
बताया कि यह उनकी यूनियन द्वारा 26वा विशाल भंडारा है जो सुबह 11:00 बजे से ही पूजा अर्चना के बाद शुरू हो जाता है कहा कि भंडारे के साथ-साथ हलवे और चने का प्रसाद भी श्रद्धालुओं के लिए अलग से वितरण भी किया गया
इस अवसर पर आए हुए श्रद्धालुओं ने मणिमाई माता के दर्शन कर सुख समृद्धि और आपसी सौहार्द की कामना की और सभी भक्तों और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया
इस दौरान यूनियन अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, गन्नी,सोनू, दीपक तिवारी, लक्की यादव,मोहित आदि तमाम यूनियन सदस्य व श्रद्धालु मौजूद रहे।