Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 263 नए मामले, 7 लोगो की मौत

Dehradun – Even though the speed of corona in the state has slowed down. But the corona infection is not over yet. Let us inform that in the last 24 hours, 263 cases of corona have been reported in the state. Whereas 7 people have died due to corona infection. On the other hand, 629 corona patients have recovered and reached home. With this, the number of active cases in the state has gone up to 4633. At the same time, 336879 cases of corona have been reported in the state so far. According to the information given by the Health Department, the total number of cured patients in the state is 319559. While 6935 have died due to corona infection so far. How many patients came in which district Almora 12 Bageshwar 08 Chamoli 11 Champawat 11 Dehradun 67 Haridwar 55 Nainital 23 Pauri 09 Pithoragarh 05 Rudraprayag 05 Tehri 20 Udham Singh Nagar 15 Uttarkashi 22

देहरादून – प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो । लेकिन कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है । बता दें, कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 263 मामले सामने आए है । जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 7 लोगो की मौत दर्ज हुई है । वहीं दूसरी ओर 629 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी पहुचे है । इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4633 हो गई है । वहीं राज्य में अभी तक कोरोना के 336879 मामले सामने आए है ।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में कुल स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या  319559 है   । जबकि कोरोना संक्रमण से  अब तक 6935 मौत हो चुकी है ।

किस जिले में आए कितने मरीज

अल्मोड़ा 12

बागेश्वर 08

चमोली 11

चम्पावत 11

देहरादून 67

हरिद्वार 55

नैनीताल 23

पौड़ी 09

पिथौरागढ़ 05

रुद्रप्रयाग 05

टिहरी 20

उधमसिंह नगर 15

उत्तरकाशी 22

 

 

Exit mobile version