Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

250,,ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार।



कृपया *माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के आदेशानुसार एवं *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदया* तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.06.2023 को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता आशिया पत्नी श्री यामीन निवासी ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 45 वर्ष लगभग के कब्जे से 235 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्ता को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।


*नाम पता अभियुक्ता
1- आशिया पत्नी श्री यामीन निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -45 वर्ष।

*बरामद
(1) 235 ग्राम अवैध चरस।

आपराधिक इतिहास
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version