देहरादून। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) के 24 और प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अकादमी में अब तक कुल 57 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। कएलोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अकादमी प्रशासन ने तीन दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम को ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है। इसे स्थिति के मुताबिक आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
एलबीएसएनएए के निदेशक संजीव चोपड़ा के मुताबिक, 428 प्रशिक्षु अधिकारी अकादमी के 95वें फाउंडेशन कोर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। संभवत वहीं से संक्रमण का प्रसार हुआ है। अब तक 162 से अधिक प्रशिक्षु अधिकारियों की जांच कराई जा चुकी है। शुक्रवार तक 33 प्रशिक्षुओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। शनिवार को यह आंकड़ा 57 पर पहुंच गया। संक्रमित प्रशिक्षुओं के सभी हाई रिस्क कॉन्टेक्ट की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अकादमी प्रशासन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। संक्रमित पाए गए अधिकारियों की देखरेख उचित ढंग से और एहतियात के साथ की जा रही है। अकादमी परिसर में सभी को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की हिदायत जारी की गई है। देहरादून जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 210 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 19920 हो गयी है, जिनमें कुल 17881 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1196 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2470 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 175 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 119 व्यक्तियों के चालान किये गये।