Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी के मेरठ में ब्लैक फंगस के 24 नए मरीज

In Meerut district, the process of getting patients infected with Black Fungus (Mucor Mycosis) is continuing. 24 more patients have been detected on Wednesday. Meanwhile, another suspected patient of black fungus living in Phalavada police station area died in the popular hospital. So far, the number of these patients admitted in the district has reached 52. Eight patients suffering from this serious disease are being treated in Medical College, five in Anand Hospital, two in Popular, four in Private Hospitals and other hospitals. Apart from Meerut, these patients are from Hapur, Bulandshahar, Amroha, Ghaziabad, Shamli and Muradnagar etc. Some of these patients also have corona infections. Dr. Puneet Bhargava said that four patients are undergoing treatment at his clinic.

मेरठ जिले में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) से संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 24 और मरीजों का पता चला है। इस बीच लोकप्रिय अस्पताल में फलावदा थाना क्षेत्र के रहने वाले ब्लैक फंगस के एक और संदिग्ध मरीज की मौत भी हो गई। अब तक जिले में भर्ती इन मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई हैं। इस गंभीर रोग की चपेट में आए आठ मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज, पांच का आनंद अस्पताल, दो का लोकप्रिय, चार का निजी अस्पतालों के यहां और अन्य अस्पतालों में चल रहा है। यह मरीज मेरठ के अलावा हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद, शामली और मुरादनगर आदि के रहने वाले हैं। इनमें से कुछ मरीजों को कोरोना संक्रमण भी हैं। डॉ. पुनीत भार्गव ने बताया कि उनके क्लीनिक पर चार मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

 

Exit mobile version