Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरप्रदेश में एक दिन में कोरोना का 23 हजार मामले

Sunday was a relief day in UP. When the number of new patients decreased, the number of patients recovering also increased. A total of 23333 new Kovid-19 positives were received on Sunday. Along with this, 34636 patients became infection free. A total of 296 patients died of infection. Since receiving the maximum number of patients of Corono in April, till May 09, about 77 thousand infected patients have reduced. Additional Chief Secretary Medical Health Amit Mohan Prasad said that 1503490 people have become corona positive so far in the state. Of these, 1254045 have been recovered so far. A total of 15464 patients have died. Now 233981 active patients are left in the state. He said that 229186 tests were conducted in the state on Saturday. Out of these, more than 1.11 lakh samples were tested using RTPCR technique. Currently 174892 patients are in home isolation. These are all patients with no symptoms or mild symptoms. Post covid care centers will be started in district hospitals for patients who have become corona infection free from Tuesday. After getting rid of the corona, the problems that the patients are facing will be treated. The post covid care center will be staffed by a physician, a psychiatrist and a physiotherapist.

उत्तरप्रदेश – यूपी में रविवार का दिन राहत भरा रहा। नए मरीजों की संख्या कमी आई तो ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया। रविवार को कुल 23333 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले। साथ ही 34636 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। कुल 296 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। अप्रैल में कोरोनो के अधिकतम मरीज मिलने के बाद से 09 मई तक लगभग 77 हजार संक्रमित मरीज कम हो गए हैं।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1503490 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 1254045 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 15464 मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में 233981 एक्टिव मरीज बचे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 229186 टेस्ट किए गए। इनमें 1.11 लाख से अधिक आरटीपीसीआर तकनीक से नमूने जांचे गए। इस समय 174892 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

यह सभी ऐसे मरीज हैं जिनमें लक्षण नहीं हैं या फिर हल्के लक्षण वाले हैं। मंगलवार से कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों के लिए जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू होंगे। इसमें कोरोना से मुक्त होने के बाद मरीजों को जो दिक्कतें आ रही हैं, उसका इलाज होगा। पोस्ट कोविड केयर सेंटर पर एक फिजिशियन, एक मानसिक रोग विशेषज्ञ और एक फिजियोथेरेपिस्ट की ड्यूटी लगेगी।

 

Exit mobile version