एन0डी0पी0एस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।*
जिसके अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे टीम का गठन कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *अवैध पदार्थ बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *अवैध पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान जारी है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा दिनांक 17/07/23 को एक व्यक्ति धोलातप्पड़ मार्ग पर स्तिथ पुल के पास स्विफ्ट कार सफेद रंग संख्या UK07FC 3726 से आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया परंतु चालक कार को वापस मोड़कर भागने की कोशीश करने लगा जिस पर शक होने पर कार को घेर कर पकड़ लिया और कार चालक से नाम पता पूछा तो चालक द्वारा अपना नाम सलमान पुत्र आबिद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून बताया। कार को चेक किया गया तो कार के अन्दर ड्राइविंग सीट के बगल में स्तिथ हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन के अन्दर से 22 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए व्यक्ति/कार चालक सलमान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत करते हुवे गिरफ्तार किया गया एवं कार को एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त*-
सलमान पुत्र आबिद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 21 वर्ष*
*बरामदगी*
1- 22 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक ,
2- कार स्विफ्ट सफेद रंग संख्या UK07FC 3726
अभियुक्त के द्वारा पूछने पर बताया कि मैं पूर्व में अपने दोस्त सराफत निवासी ग्राम कुंजाग्रांट के साथ मिलकर स्मैक बेचने का काम करता था परंतु सराफत को पूर्व में पुलिस द्वारा पकड़ लेने के बाद अब में अकेला ही स्मैक लाकर बेचता था। अभियुक्त द्वारा बताया कि में पूर्व में गाजियाबाद, जनपद उत्तर प्रदेश से एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत जेल जा चूका हूं।