उत्तराखंड


थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना रायवाला पर पंजीकृत मु0अ0स0 165/23 धारा 380 भादवि मे 01 अभियुक्त मय चोरी किये गये एल0ई0डी0 टीवी के साथ गिरफ्तार किया गय
घटना विवरण
दिनांक 05.08.2023 को उपेन्द्र यादव पुत्र श्री द्वारिका यादव निवासी फ्लैट न0 301 हरदेव अपार्टमेन्ट हरिपुरकला द्वारा थाना रायवाला पर उपस्थित होकर सूचना दी गयी की वह 29.07.2023 अपने घर से किसी कार्य से पानीपत गये थे जब वापस लोटे तो फ्लैट का ताला टुटा मिला तथा घर से एक काले रंग एल0ई0डी0 टीवी चोरी के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी ।
जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला के आदेशानुसार थाना रायवाला पर मु0अ0स0 165/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय , श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय , श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन मे सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला व एसओजी देहात प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए
गिरफ्तारी का विवरण
श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी रायवाला के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम शिवा फार्म हरिपुरकला पहुँचे जहा पर मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त को प्राईमरी स्कूल के पास रोड पर सड़क किनारे से समय करीब 23.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा चोरी की एल0ई0डी0 बरामद की गयी । तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढौत्तरी की गयी । अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. केशव उर्फ गोलू पुत्र अजब सिंह नि0 हरदेव अपार्टमेन्ट हरिपुरकला थाना रायवाला उम्र 22 वर्ष
बरामदा सामान
1.एक काले रंग का एल0ई0डी0 टीवी

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 158/21 धारा 457/411 भादवि थाना रायवाला
2.मु0अ0स0 162/22 धारा 379/411/34 भादवि थाना रायवाला
********************************************************************************************
पुलिस टीम
1. सहायक पुलिस अधीक्षक/थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार मेहरा
2. व0उ0नि0 महादेव उनियाल थाना रायवाला
3. उ0नि0 बिनेश कुमार थाना रायवाला
4. कानि0 78 सुबोध थाना रायवला
5. कानि0 1161 अनीत थाना रायवाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0