


श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत जनपद में व्यापक रूप से बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/श्रमिकों के सत्यापन हेतु अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन में थाना राजपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 06 अगस्त 2023 को चौकी जाखन क्षेत्र अंतर्गत **बापुनगर. चेतना बस्ती. सोनिया बस्ती व मोहन बस्ती तथा आसपास के क्षेत्रों में* भारी पुलिस बल के साथ सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान किरायेदारों का भौतिक सत्यापन कर पहचान संबंधी अभिलेखों एवं प्रयोग किए जा रहे वाहनों के अभिलेखों की चेकिंग भी की गई। सत्यापन ना करने वाले/नियमों की उपेक्षा करने वाले 95 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ₹ 950000/- ( *नौ लाख पचास हज़ार रुपए)* का अर्थदंड आरोपित किया गया। सत्यापन अभियान लगातार जारी है।