उत्तराखंड

घर से हुए चोरी के मोबाइल व रूपये 15,000/- के साथ एक खतरनाक गुंडा सहित 02 चोर गिरफ्तार

दिनांक 26/07/23 को वादी श्री साधुराम पुत्र श्री चेतराम निवासी कुंजा, विकासनगर, देहरादून ने अपने घर से हुवे मोबाइल व पैसे चोरी के संबध में दिनांक 26.07.2023 को प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 270/2023 U/S 380 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदया एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर महोदय के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसके क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 29/07/22 को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से पहले आसन बैराज जाने वाले मार्ग से शातिर अपराधी (1) अभियुक्त गुंडा शकील पुत्र स्व० चांद मोहम्मद निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 45 वर्ष 2) मोईन खान पुत्र श्री अशरफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी के रूपये 15,000/- एवं एक अदद एंड्रायड मोबाइल फोन ओप्पो ए 16 कंपनी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त शकील एक शातिर किस्म का खतरनाक अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है एवं श्रीमान जिलाधिकारी महोदया द्वारा उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंर्तगत 06 माह के लिए निस्कासित/जिला बदर के आदेश होने पर दिनांक 10.07.2023 को जिला बदर किया गया था परंतु उक्त अभियुक्त शकील निष्कासन की अवधि 06 माह पूर्ण होने से पूर्व ही जिले के अंर्तगत अपराध कारित करने पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंर्तगत अभियोग अलग से पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त
(1) अभियुक्त गुंडा शकील पुत्र स्व० चांद मोहम्मद निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 45 वर्ष 2) अभियुक्त मोईन खान पुत्र श्री अशरफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष

बरामद वाहनों का विवरण
1- चोरी के रूपये 15,000/-
2- एक मोबाइल एंड्रायड ओप्पो ए 16 (कीमत रूपये 18500/-)

अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहासकी जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम
१.) श्री संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर। २) उप निरी० प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी कुल्हाल
३.) हे०का० रामगोपाल
४.) का० रहीश ५) का० कुलदीप



*घर से हुए चोरी के मोबाइल व रूपये 15,000/- के साथ एक खतरनाक गुंडा सहित 02 चोर गिरफ्तार*

दिनांक 26/07/23 को वादी श्री साधुराम पुत्र श्री चेतराम निवासी कुंजा, विकासनगर, देहरादून ने अपने घर से हुवे मोबाइल व पैसे चोरी के संबध में दिनांक 26.07.2023 को प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 270/2023 U/S 380 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदया एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर महोदय* के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसके क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 29/07/22 को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से पहले आसन बैराज जाने वाले मार्ग से शातिर अपराधी (1) अभियुक्त गुंडा शकील पुत्र स्व० चांद मोहम्मद निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 45 वर्ष 2) मोईन खान पुत्र श्री अशरफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी के रूपये 15,000/- एवं एक अदद एंड्रायड मोबाइल फोन ओप्पो ए 16 कंपनी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त शकील एक शातिर किस्म का खतरनाक अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है एवं श्रीमान जिलाधिकारी महोदया द्वारा उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंर्तगत 06 माह के लिए निस्कासित/जिला बदर के आदेश होने पर दिनांक 10.07.2023 को जिला बदर किया गया था परंतु उक्त अभियुक्त शकील निष्कासन की अवधि 06 माह पूर्ण होने से पूर्व ही जिले के अंर्तगत अपराध कारित करने पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंर्तगत अभियोग अलग से पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त
(1) अभियुक्त गुंडा शकील पुत्र स्व० चांद मोहम्मद निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 45 वर्ष 2) अभियुक्त मोईन खान पुत्र श्री अशरफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष

*बरामद वाहनों का विवरण*
1- चोरी के रूपये 15,000/-
2- एक मोबाइल एंड्रायड ओप्पो ए 16 (कीमत रूपये 18500/-)

*अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास*की जानकारी की जा रही है।


*पुलिस टीम*
१.) श्री संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर। २) उप निरी० प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी कुल्हाल
३.) हे०का० रामगोपाल
४.) का० रहीश ५) का० कुलदीप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0