Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में , एक दिन में मिले 208 कोरोना मरीज

In the last 24 hours, 2 lakh 69 thousand 472 Kovid tests were conducted in UP. In the same period, 208 new cases of infection have come, while 302 patients have recovered after being treated. 2,205 people are in home isolation. Addressing the officers, Chief Minister Yogi Adityanath said that with continuous efforts, the situation of the second wave of corona epidemic in Uttar Pradesh is under control. The infection rate is at a minimum. At present 3,666 corona patients are under treatment. The number of people who have recovered from corona in the state has gone up to 16 lakh 78 thousand 788. The state's Kovid recovery rate has gone up to 98.5 percent, while the positivity rate is 0.1 percent. Till now 05 crore 59 lakh 99 thousand 840 tests have been done in the state. Chief Minister Yogi said that the Kovid vaccination campaign is going on at a fast pace. For the month of June, Uttar Pradesh has set a target of one crore vaccinations, so far more than 89 lakh doses have been administered. For the second consecutive day of the vaccination campaign that started from 21st June, more than the target of 06 lakh people were provided vaccine-cover. On the first day where 07 lakh 29 thousand 197 people were provided vaccine-cover, yesterday on June 22, 08 lakh 24 thousand 08 people got the vaccine-cover. So far more than 2 crore 72 lakh 53 thousand vaccine doses have been administered. More than 41 lakh people have received both doses of the vaccine.

यूपी में बीते 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार 472 कोविड टेस्ट किए गए। इसी अवधि में संक्रमण के 208 नए मामले आये हैं, जबकि 302 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। 2,205 लोग होम आइसोलेशन में हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। वर्तमान में 3,666 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं।प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16 लाख 78 हजार 788 हो चुकी है। प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 59 लाख 99 हजार 840 टेस्ट हो चुके हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी के साथ संचालित हो रहा है। जून माह के लिए उत्तर प्रदेश ने एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया है, अब तक 89 लाख से अधिक डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं।

21 जून से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन महाभियान के लगातार दूसरे दिन निर्धारित 06 लाख के लक्ष्य से अधिक लोगों को टीका-कवर प्रदान किया गया। पहले दिन जहां 07 लाख 29 हजार 197 लोगों को टीका-कवर प्रदान किया गया था, वहीं कल 22 जून को 08 लाख 24 हजार 08 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया।अब तक 2 करोड़ 72 लाख 53 हजार से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये गए हैं। 41 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज प्राप्त कर लिए हैं।

 

 

Exit mobile version