पाकिस्तान गई 35 वर्षीय भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों में वे सगाई कर लेंगे और उसके 10-12 दिन बाद अंजू भारत वापस जाएगी। उसने बीबीसी उर्दू से कहा, “अंजू शादी के लिए फिर पाकिस्तान आएगी।” बकौल नसरुल्लाह, दोनों दो साल से प्रयास कर रहे थे कि अंजू को पाकिस्तानी वीज़ा मिल जाए।

Share this:
Related posts:
























