Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

2 वर्ष से चल रही फरार महिला को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार



श्रीमान *पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध शत प्रतिशत तमिल कर गिरफ्तार करने के निर्देशित किया गया ।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रायपुर महोदय के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
आज दिनांक 27.7.23 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा NBW के निस्तारण व गिरफ्तारी हेतु थाना रायपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर थाना क्षेत्रान्तर्गत /गैर जनपद रवाना किया गया था जिसपर अपर उप निरीक्षक राजकुमार बमोला द्वारा वारंट की तामील में अभियुक्त रजनी पासवान पत्नी संतोष पासवान की जानकारी की गई तो पाया कि महिला अभियुक्त माननीय न्यायालय में विगत 02 वर्षों से उपस्थित नहीं हो रही है । लगातार फरार चल रही है। जिस संबंध में सुराग रस्सी पतासी करते हुए जानकारी करने पर पाया कि महिला वर्तमान में दिल्ली में छुप रह रही है ।जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में मेन सागरपुर गली नंबर 2 मकान नंबर RZ सब्जी मंडी में दबिश देकर महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। । वारंटी को मान्य न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

*नाम पता वारंटी -*

1 *रजनी पासवान पत्नी संतोष पासवान निवासी मेन सागरपुर गली नंबर 2 मकान नंबर R Z सब्जी मंडी के पास नई दिल्ली 42 वर्ष*

*वाद संख्या 46/21*
*धारा 368आईपीसी व 16/17 पोक्सो अधिनियम*

Exit mobile version