मुरादाबाद : मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित ब्राइट स्टार अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मरीजों के परिजन अस्पताल गेट पर पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर ऑक्सीजन उपलब्ध न कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। परिजनों का आरोप है कि अब तक 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।अस्पताल के एक कमरे में अस्पताल प्रशासन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग चल रही है। ब्राइट स्टार अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीपी सिंह का कहना है कि नौ लोगों की मौत हुई है। ऑक्सीजन उपलब्ध है। जिन मरीजों की हालत गंभीर थी। उनकी मौत हुई है।