ऋषिकेश। राज्य में कोविड-19 के नियमों का पालन ना होने के कारण रिवर राफ्टिंग कराने वाले गाइड लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। बीते गुरुवार को कुल 16 राफ्टिंग गाइड संक्रमित पाए गए जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों समेत पर्यटकों के बीच में भी चिंता का माहौल बना हुआ है
ऋषिकेश में अब तक कुल 20 रिवर राफ्टिंग गाइडों कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है। टिहरी जिले के स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ जगदीश चंद्र जोशी के अनुसार बीते गुरुवार को कुल 16 राफ्टिंग गाइड कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले भी ऋषिकेश में कुल 4 राफ्टिंग गाइड कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद अब कुल आंकड़ा 20 पहुंच गया है। डर वाली बात यह है कि यह राफ्टिंग गाइड लगभग हर रोज कई पर्यटक के संपर्क में आते हैं और लापरवाही में कोरोना के नियमों का पालन न होने के कारण उन पर्यटकों को भी कोरोना संक्रमित होने का खरा बढ़ा हुआ है। सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि इतनी गंभीर समस्या होने के बाद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन नियम और कायदों की मॉनिटरिंग शुरू नहीं कर रहा है। ऐसे में राज्य में कोरोना कैसे कंट्रोल में होगा?
अब राफ्टिंग गाइडों के टेस्ट की मांग उठ रही है। राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोग एक ओर नियम कायदों की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मगर एक साथ 16 गाइडों के पॉजिटिव आने के बाद उनके बीच भी हड़कंप मचा हुआ है और वह स्वास्थ्य विभाग से यह मांग कर रहे हैं कि गंगा में रिवर राफ्टिंग करा रहे सभी कंपनियों के कर्मचारियों का जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पर्यटकों के साथ सभी कंपनी के गाइड भी कोरोना के नियमों का सख्त पालन करें।