उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

संत निरंकारी मिशन द्वारा डोईवाला में आयोजित ‘रक्तदान शिविर’ में 150 यूनिट रक्तदान हुआ

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला संत निरंकारी सत्संग भवन में उत्तराखंड राज्य के मसूरी जॉन की ब्रांच 55 मे  आज विशाल रक्तदान शिविर व सत्संग का आयोजन किया गया। वहीं पूरे भारतवर्ष में निरंकारी मिशन की ओर से वृक्षारोपण भी किया गया।

मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा, महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन में ब्रांच डोईवाला पर निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के श्रद्धालु भक्तों एवं समाज के लोगों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया।

शिविर में पहुंचे कांग्रेस के नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि के रूप में सागर मनवाल व मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के कर कमलों द्वारा शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी।
काफी व्यस्तता के चलते भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने भी रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे निरंकारी भक्तों एवं समाज के लोगों का उत्साह वर्धन किया और निरंकारी मिशन द्वारा देश हित में मानव सेवा के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ओर सतगुरु माता सुदीक्षा का आभार प्रकट किया।

निरंकारी मिशन की ओर से जॉन के जोनल इंचार्ज ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा हरभजन सिंह ने कहा कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। इस मिशन द्वारा अभी तक 7, 860 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,917 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।

उन्होंने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। शिविर में दून हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक की उपस्थित टीम का देहरादून संयोजक नरेश विरमानी ने हृदय से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर समाजसेवी राजवीर खत्री और सुनील कुमार पूर्व प्रधान डोईवाला ने भी ब्लड डोनेट कर मानवता हित में योगदान दिया, संस्कार भारती अध्यक्ष ईश्वर चंद्र, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, राकेश बहुगुणा, ब्रांच मुखी गोपाल सिंह एवं संचालक संदीप कुमार ने सभी निरंकारी भक्तों एवं सामाजिक रक्तदाताओं का हृदय से आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0