Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार में आज खोला जाएगा 150 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल

Haridwar: The number of corona patients in Yoganagar Haridwar continues to grow. At the same time, for the convenience of Corona patients, a 150-bed temporary Kovid Hospital is going to be inaugurated in Haridwar today. Let us tell you that Chief Minister Tirath Singh Rawat will inaugurate the Kovid Hospital today. The release will be done virtually. Corona patients will get a lot of relief with the opening of a 150-bed temporary Kovid hospital in Haridwar. On Monday, BJP state president and city MLA Madan Kaushik inspected the Baba Barfani Kovid hospital and reviewed the arrangements. He also directed the DM and CMO to increase medical resources including doctors, nursing staff, ward boy and sanitation workers. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

हरिद्वार : योगनगरी हरिद्वार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । वहीं कोरोना मरीजों की सुविधा हेतु आज हरिद्वार में 150 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल का लोकार्पण होने जा रहा है ।आपको बता देंस कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना काल को देखते हुए यह लोकार्पण वर्चुअली तौर पर किया जाएगा। हरिद्वार में150 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल के शुरु होने से कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेगी ।गौरतलब है कि बीते सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने डीएम और सीएमओ को फोन कर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड ब्वॉय और सफाई कर्मचारियों समेत चिकित्सा संसाधन बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version