देहरादून – कोरोना महामारी के बाद प्रदेश भर में ब्लैक फंगस तेजी से पैर पसार रहा है । जी हां ब्लैक फंगस लगातार प्रदेश के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है । वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 148 लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो चुके हैं। जबकि ब्लैक फंगस जैसे घातक संक्रमण से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है । वहीं दूसरी ओर 9 लोग इस संक्रमण को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण की तरह ब्लैक फंगस के भी अधिकतर मरीज राजधानी देहरादून में मिल रहे हैं।
Related Articles
मसूरी में सामान्य होने लगी स्थिति, व्यापार को मिल रही रफ्तार तो कर्मचारियों को वापिस मिला उनका रोजगार
June 10, 2021
डोईवाला–उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की हुई शुरुआत। हाई स्कूल की परीक्षा में हिंदी का पेपर देकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे।
March 16, 2023