Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 136 नए मामले , 4 की मौत

Dehradun – The number of corona patients in the state is continuously decreasing. Let us tell you that in the last 24 hours, 136 new cases of corona have been reported. While the death of four corona patients has been registered. On the other hand, today 206 corona patients have recovered and reached home. According to the Health Bulletin issued by the Health Department, the number of corona patients in the state has reached 338644. According to the information, 53 patients have been found in the capital Dehradun, 9 in Haridwar, 3 in Nainital, 4 in Pauri, 4 in Pithoragarh, 10 in Rudraprayag, 14 in Tehri, 11 in Udham Singh Nagar and 22 in Uttarkashi. It is a matter of relief that not a single patient of corona has come to the fore in two districts of Almora and Bageshwar district in the state.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार घट रहा है । आपको बता दें, कि बीते 24 घंटो में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए है । जबकि चार कोरोना मरीजों की  मौत दर्ज हुई है । दूसरी ओर आज कोरोना के 206 मरीज ठीक होकर घर भी पहुचे है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 338644 पहुच गया है ।जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में कोरोना 53 मरीज मिले है , हरिद्वार में 9, नैनीताल में 3, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 14, ऊधमसिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आए हैं। राहत भरी बात यह है कि प्रदेश में दो जिलो अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है ।

Exit mobile version