Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा को 108 के बेड़े में शामिल हुई 132 नई एम्बुलेंस|

132 new ambulances added to 108 fleet of better healthcare in Uttarakhand

देहरादून :मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए 108 एम्बुलेंस के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में 10 बेड के आईसीयू यूनिट का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में शामिल 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की ICU यूनिट का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रूपए की धनराशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की गई। सीएम ने कहा कि 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टिलेटर्स थे, जो अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टिलेटर्स हो गए हैैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ बनाने को कृत संकल्पित है।

Exit mobile version