देहरादून :मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए 108 एम्बुलेंस के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में 10 बेड के आईसीयू यूनिट का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में शामिल 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की ICU यूनिट का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रूपए की धनराशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की गई। सीएम ने कहा कि 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टिलेटर्स थे, जो अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टिलेटर्स हो गए हैैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ बनाने को कृत संकल्पित है।
Related Articles

Meeting Under The Chairmanship Of State President : कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक
April 15, 2022

Semwal Met DG : 108 सेवा वाली कैंप कंपनी का अनुबंध निरस्त कराने को डीजी से मिले सेमवाल
March 5, 2022

गणेश चतुर्थी के मौके पर दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई…
September 7, 2024