Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

12 वीं के नतीजे घोषित, हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी

Dehradun - Today i.e. on Friday, CBSE declared the 12th results. The Central Board of Secondary Education-CBSE has released the 12th board exam results today at 2 pm. The Central Board of Secondary Education has released a Roll Number Founder link on its website, with the help of which students can easily check their results. It is worth noting that like every year, this year also girls have outshone the CBSE results. Yes, the class 12th result of girls is 0.54 percent better than that of boys. Giving information, a senior CBSE Board official said that girls have outperformed boys by a margin of 0.54 per cent. This year the pass percentage is 99.37 percent. No merit list is being announced. The 12th class results of about 65,000 students are still being prepared, which will be announced by August 5, the official said. A total of 70,004 students scored above 95 percentile and 1,50,152 students scored more than 90 percentile. Apart from this, 6149 students are in supplementary category. Due to the second wave of corona pandemic, the board exams have been canceled this year and the results have been declared by the board on the basis of alternative evaluation policy. The board has decided the 12th result on the basis of the formula 30:30:40. According to the marking scheme, the 3 subjects out of 5 in class 10th and 11th in which the students have scored the highest will be selected for preparing the result. At the same time, the units of class 12th have been prepared on the basis of marks obtained in the term and practical exams. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – आज यानी शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित किए। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन-CBSE ने आज दोपहर 2 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाउंडर लिंक जारी किया जिसकी मदद से छात्र आराम से अपना रिजल्ट देख सकें ।

गौर करने वाली बात यह है कि हर साल की तरह इस साल भी सीबीएसई के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी हैं ।  जी हां लड़कों की तुलना में लड़कियों के कक्षा 12वीं के परिणाम 0.54 फीसदी बेहतर है ।

सीबीएसई बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि िलड़कियों ने 0.54 फीसदी के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 फीसदी है। किसी प्रावीण्य सूची की घोषणा नहीं की जा रही है। अधिकारी ने बताया, करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी। कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए। इसके अलावा 6149 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इस साल बोर्ड की परीक्षाएं को रद्द करते हुए परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं । बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तय किया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया गया हैं ।

Exit mobile version