12 Out Of 19 Candidates Left : डोईवाला विधायक की दौड़ में 19 में से 12 प्रत्याशी बचे..!
रिर्पोट–ज्योति यादव
12 Out Of 19 Candidates Left : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों ने नामांकन किया था। कांग्रेस के टिकट की हेर फेर, भाजपा के अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित करने से आम जनता बहुत असमंजस में थी।
12 Out Of 19 Candidates Left : अंतिम क्षणों में सबका भ्रम व असमंजस खत्म
लेकिन दोनों दलों ने नामांकन के अंतिम क्षणों में सबका भ्रम व असमंजस खत्म किया और अपने प्रत्याशियों से रूबरू कराया। डोईवाला विधानसभा से कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया लेकिन सोमवार को नामांकन के नाम वापस लिए गए जिसमे कुल 7 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए।
भाजपा में दिखी बगावत, भाजपा हाईकमान के फैसले के बाद प्रत्याशी ब्रिज भूषण गौरोल के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए और उनके पूर्ण जोर समर्थन में है वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र नेगी, सौरभ थपलियाल व राहुल पंवार, सुभाष भट्ट को टिकट ना मिलने के विरोध में निर्दलीय रूप से अपना नामांकन किया था।
12 Out Of 19 Candidates Left : अंतिम तिथि तक भी भाजपा द्वारा कोई प्रत्याशी घोषित नहीं
सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के कहने पर भाजपा के निर्दलीय रूप से नामांकन करने वाले सौरभ थपलियाल, राहुल पवार व सुभाष भट्ट ने अपना नाम वापस लिया लेकिन निर्दलीय रूप से नामांकन करने वाले भाजपाई जीतेंद्र नेगी ने नाम वापस लेने से साफ इनकार कर दिया।
नामांकन वापस लेने के बाद सौरभ थपलियाल, राहुल पवार ने कहा कि हमारे नामांकन भरने का कारण यह था कि नामांकन की अंतिम तिथि तक भी भाजपा द्वारा कोई प्रत्याशी घोषित नहीं था। हमारा उद्देश्य सिर्फ भाजपा को राज्य में लाना है हम सदैव भाजपा से जुड़े हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे।
12 Out Of 19 Candidates Left : नामांकन वापस लेने के बाद कहा कि जनता की सेवा करना मेरा धर्म
निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत ने नामांकन वापस लेने के बाद कहा कि जनता की सेवा करना मेरा धर्म है और उसके लिए मुझे चुनाव लड़ने या विधायक बनने की कोई आवश्यकता नहीं है।
निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी और संतोष दिक्षित उनके बीच हुआ ड्रा, जिसमें पर्ची के माध्यम से जितेंद्र नेगी को जीत मिली।
12 Out Of 19 Candidates Left : नामांकन वापस लेने के बाद कहा कि जनता की सेवा करना मेरा धर्म
निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत, पूर्व सैनिक आनंद सिंह राणा, वीरेंद्र रावत, अनुषा मौर्य ने भी अपना नामांकन वापस लिया।जिसे डोईवाला विधानसभा में प्रत्याशियों की संख्या 12 रह गई, नामांकन वापस लेने के बाद कहा कि जनता की सेवा करना मेरा धर्म।
जिसमे कांग्रेस से गौरव (हाथ), भाजपा से बृजभूषण गैरोला (कमल), बसपा से विनोद कुमार (हाथी), राइट टू रिकॉल पार्टी से अजय कुमार कोशिश (प्रेशर कुकर), सपा से अनुराग कुकरेती (साईकल), उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से प्रतीक बहुगुणा (कैंची), उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक से राजकिशोर सिंह रावत (बिजली का खंबा), आम आदमी पार्टी से राजू मौर्य (झाड़ू), उत्तराखंड क्रांति दल से शिव प्रसाद सेमवाल (कुर्सी), निर्दलीय से जितेन्द्र नेगी (कप और प्लेट), निर्दलीय से त्रिबीरेंद्र सिंह रावत ( डबल रोटी), निर्दलीय से संतोष दीक्षित (कटहल) है।