देहरादून। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 482 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। वहीं 444 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 72642 पहुंचा गया है। वहीं प्रदेश में अब तक 66147 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 4658 एक्टिव केस है। वहीं अब तक कोरोना से 1185 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 157, नैनीताल में 59, हरिद्वार में 50, पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 44, चमोली में 41, यूएसनगर में 23, टिहरी में 15, चंपावत में 12, रुद्रप्रयाग में 12, अल्मोड़ा में 10, उत्तराकाशी में 7, बागेश्वर में 5 कोरोना संक्रमित मिले।