
नई दिल्ली – सनकी युवक द्वारा जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल 11वीं की छात्रा की सोमवार रात को मौत हो गई। मंगलवार को छात्रा का 16वां जन्मदिन था। आरोपी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए छात्रा पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। छात्रा पर कुल्हाड़ी से पांच से ज्यादा वार किए गए थे। साउथ कैंपस थाना पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ प्रवीण को पलवल, हरियाणा से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, सोमवार दोपहर को छात्रा की हत्या की सूचना मिली थी। गंभीर रूप से घायल लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर चंदशेखर ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को पलवल, हरियाणा से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह छात्रा से दोस्ती करना चाहता था। इसलिए अक्सर छात्रा का पीछा करता था। बात करने के लिए आरोपी ने छात्रा को कई बार रास्ते में रोका भी था। छात्रा ने माता-पिता को मौके पर बुला लिया था। छात्रा के पिता ने आरोपी को बीच सड़क पर उसके दोस्तों के सामने थप्पड़ मार दिया था। आरोपी को लगा कि उसकी बेइज्जती हो गई। उसने किशोरी को धमकी दी थी कि वह जन्मदिन से पहले उसकी हत्या कर देगा। किशोरी सोमवार को घर से बाहर निकली तो आरोपी ने हमला कर दिया था।