देहरादून – देश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । आपको बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 11 नए मामले सामने आए हैं जबकि ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत हो गई है । इसके साथ ही उत्तराखंड में ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या 380 के पहुंच गई है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण की वजह से अब तक 60 मरीजों की मौत हो चुकी है ।गौर करने वाली बात यह है कि ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा काफी भयानक नजर आ रहा है । डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी से ठीक होने में मरीज को काफी कोरोना के मूकाबले अधिक वक्त लगता है ।